मंगलवार, 25 दिसंबर 2007

कुत्तों पर नजर रखेगा सेटेलाइट


मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने अपनी कुतिया के लिए सेटेलाइट पोजिशनिंग डिवाइस [एसपीडी] का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्होंने इसे इस्तेमाल की योजना भी बना ली है कि उसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा। राष्ट्रपति पुतिन अपनी काली लेब्राडोर कुतिया पर नजर रखने के लिए सेटेलाइट पोजिशनिंग डिवाइस [एसपीडी] का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
देश के पहले उप प्रधानमंत्री सेर्गेई इवानोव ने सोमवार को अपने कैबिनेट को ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम [ग्लोनास] के विकास की जानकारी दी तो पुतिन ने इसे बड़े ध्यान से सुना। इसके बाद वह बोले कि मेरी कुतिया कोनी के लिए इस सिस्टम के जरूरी उपकरण कब तक उपलब्ध होंगे ताकि मैं यह देख सकूं कि वह ज्यादा दूर न भागे। इस पर इवानोव का जवाब था कि सेटेलाइट निर्देशित पोजिशनिंग उपकरण युक्त कुत्तों व बिल्लियों के गले में बांधने वाले पट्टे अगले वर्ष के मध्य तक आम उपभोक्ताओं को हासिल हो सकेंगे। अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम या जीपीएस के जवाब में सोवियत संघ के जमाने में ग्लोनास का विकास किया गया था। शुरुआत में इस सिस्टम में २४ सेटेलाइट थे लेकिन १९९१ में सोवियत संघ के पतन के बाद से इनकी संख्या में काफी कमी हुई। रूस के बढ़ते तेल राजस्व के बूते पर सरकार ने इस सिस्टम को पुनर्जीवित करने के लिए काफी धन आवंटित किया है। इवानोव ने बताया कि एक रूसी बूस्टर राकेट तीन अन्य ग्लोनास सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने जा रहा है जिसके बाद उनकी संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम पूरी दुनिया में वर्ष 2010 तक उपलब्ध होगा जिसके लिए उसे 24 सेटेलाइट की जरूरत होगी।





विशेष रिपोर्ट :





आशुतोष पाण्डेय