रविवार, 13 जनवरी 2008

इंटरपोल अध्यक्ष ने पद से इस्तीफ़ा दिया


अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के अध्यक्ष जैकी सेलेबी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
जैकी सेलेबी को शनिवार को दक्षिण अफ़्रीका पुलिस के राष्ट्रीय आयुक्त के पद से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद ही उन्होंने इंटरपोल के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया। दक्षिण अफ़्रीका में अभियोजन पक्ष ने कहा है कि जैकी सेलेबी पर भ्रष्ट्राचार का मामला चलाया जाएगा हालांकि ये नहीं बताया गया कि कब। आरोप है कि जैकी सेलेबी ने एक अपराधी से कथित तौर पर एक लाख 70 हज़ार डॉलर लिए। लेकिन वे इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनके आपराधिक तत्वों से कोई रिश्ता था।
अपने त्याग पत्र में जैकी सेलेबी ने लिखा है, "मैं इंटरपोल के हितों को ध्यान में रखते हुए इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।" फ़्रांस स्थित इंटरपोल के महासचिव रॉनल्ड के नोबल ने संगठन के साथ जैकी सेलेबी के कामकाज की तारीफ़ की। उन्होने कहा कि भ्रष्ट्राचार के आरोपों का इंटरपोल के अध्यक्ष के तौर पर जैकी सेलेबी के कार्यकाल से कोई लेना-देना नहीं है। रोनल्ड नोबल ने कहा कि भ्रष्ट्राचार उन आरोपों में से एक है जो किसी भी पुलिस अधिकारी पर लगाया जा सकता है। दक्षिण अफ़्रीका के मुख्य अभियोजक का आरोप है कि सेलेबी का बिजनेस की दुनिया से जुड़े ग्लेन अगलियोटी के साथ संबंध थे जिन पर हत्या का आरोप है। अंतराष्ट्रीय अपराधियों के खिलाफ काम करने वाली संस्था के चीफ पर लगे ये आरोप काफी मायने रखतें हैं।
आशुतोष पाण्डेय