रविवार, 14 दिसंबर 2014

बेचे जा रहें हैं दिल्ली के स्मारक

दिल्ली में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कई स्मारकों पर अवैध कब्जे की खबर मिल रही है.  इन स्मारकों की जमीन 10 हजार रूपया से 50 रूपया प्रति गज तक माफियाओं द्वारा खुले आम बेची जा रही है. दिल्ली पुलिस समेत पुरातत्व विभाग और राजस्व विभाग भी इन माफियाओं को संरक्षण देता दिख रहा है. दिल्ली में तुगलकाबाद के किले में ये अतिक्रमण खुले आम दिखता है. इस अवैध जमीन पर बकायदा बिजली और पानी के कनेक्शन भी दिए गयें हैं और इन लोगों को दिल्ली की वोटर लिस्ट में शामिल भी किया गया है. इस संदर्भ में कुछ मामलों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए कई बार भारतीय पुरातत्व विभाग कब्जेदारों को नोटिस भी दे चुका है और कुछ मामले न्यायालय में भी लंबित हैं. लेकिन माफियाओं के जोर के चलते विभाग इन अतिक्रमणों को हटाने में अपनी अक्षमता ही दिखाता है. बड़ा सवाल ये है की माफियाओं, पुरातत्व विभाग और पुलिस की मिलीभगत से आम आदमी जो यहां जमीन खरीद रहा है बुरी तरह से ठगा जा रहा है. इस काम में स्थानीय प्रशासन के साथ नेताओं का भी पूर्ण संरक्षण इन माफियाओं को मिला है.  इनसाईट स्टोरी की टीम इन सभी स्मारकों की कहानी आप तक पहुंचाएगी अगर आपके पास भी किसी ऐसे स्मारक में अवैध कब्जे की जानकारी हो तो हमें भेजें.