रविवार, 23 दिसंबर 2007

'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'

अमरीकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि पैसा नहीं मिला तो इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जारी अभियान प्रभावित होगा अमरीका के रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने चिंता जताई कि पैसे की कमी के कारण अमरीकी सेना प्रभावी तरीके से अपने अभियान को नहीं चला पा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों की वापसी तय कार्यक्रम के अनुरूप हो सकती है क्योंकि वहाँ अब स्थिति सामान्य होने लगी है. रॉबर्ट ने बताया कि इराक़ में अब स्थिति नियंत्रण में आ रही है और अगर यह रुझान बना रहा तो अमरीकी सैनिकों की वापसी तय कार्यक्रम के मुताबिक आगामी वर्ष में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थितियों में सुधार को देखते हुए जुलाई 2008 तक अमरीकी सैनिकों की 20 में से पाँच ब्रिगेड अपने वतन लौट सकती हैं। वर्ष के आखिर में अपने दिए गए अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अमरीकी सेना को इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में पैसे की कमी का संकट झेलना पड़ रहा है।

पैसे का संकट
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में अमरीकी सेना के इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में प्रभावी अभियान चलाने के लिए पैसे का संकट खड़ा हो गया है.
रॉबर्ट गेट्स ने ऐसी स्थिति से उबरने के लिए अतिरिक्त धन दिए जाने की ज़रूरत बताई और कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो सेना का काम प्रभावित होगा जो कि चिंताजनक है.
ग़ौरतलब है कि बीते दिनों अमरीकी संसद की ओर से सेना को 70 अरब अमरीकी डॉलरों का खर्च स्वीकृत किया गया था पर रक्षामंत्री का कहना है कि यह अपेक्षित धन के आधे से भी कम है.
दरअसल, बुश प्रशासन जहाँ आतंकवाद के ख़िलाफ़ अभियान को और चुस्त करने की बात करता रहा है वहीं अमरीकी कांग्रेस में प्रभावी हो चुके डेमोक्रेट्स का मानना है कि अमरीकी सैनिकों को अब अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ से वापस बुलाया जाना चाहिए. इसे लेकर बुश प्रशासन पर विपक्ष की ओर से व्यापक दबाव भी बनता रहा है और दोनों ही देशों में अमरीकी सेना के अभियान के मुद्दे पर बुश को पीछे हटना पड़ता रहा है।
यह विशेष समीक्षा 'इनसाईट स्टोरी' की उपसम्पादिका अंजू के द्वारा की गयी है।

नरेन्द्र मोदी फिर सत्ता पर काबिज



गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 182 में से 117 सीटों पर जीत मिली है. भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहाँ पुनः अगली सरकार का गठन करेगी.
विधानसभा की 182 सीटों में से 117 भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं. उधर कांग्रेस को 59, राष्ट्रवादी कांग्रेस को तीन, जनता दल (यू) को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटें मिली हैं.
महत्वपूर्ण है कि राज्य की 182 सीटें में से पिछली बार भाजपा को 127 सीटें मिली थी.
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर से चुनाव जीत गए हैं. अब नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे.
गुजरात चुनावों ने सिद्ध कर दिया है कि विकास के मुद्दे पर चुनाव जीते जा सकते हैं लेकिन कांग्रेस की अध्क्ष्या सोनिया गांधी की तमाम कोशिशें धरी रह गयी . भाजपा राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर वापसी कर रही है और गुजरात के चुनावों का असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ेगा

'विकास के कारण जीते': लालकृष्ण आडवाणी

पार्टी की जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली में कहा, "गुजरात चुनावों ने सिद्ध कर दिया है कि विकास के मुद्दे पर चुनाव जीते जा सकते हैं. भाजपा राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर वापसी कर रही है और गुजरात के चुनावों का असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ेगा."
परिणाम आने के बाद जहाँ अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गय़ई वहीं अनेक जगह पर पार्टी समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया है.

गुजरात चुनावी नतीजे
कुल सीटें 182
भाजपा 117
कांग्रेस 59
अन्य 6


भाजपा नेताओं ने जीत पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है और इसे पार्टी की जीत करार दिया है वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें इससे बेहतर परिणामों की उम्मीद थी.

बीजेपी के कद्दावर नेता के रुप में उभरे

के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी बीजेपी के कद्दावर नेता के रुप में उभर कर सामने आए हैं और गुजरात में जिस तरह का परिणाम सामने आया है उसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं थी.


'पॉज़िटिव वोट'
नतीजे आने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पॉज़िटिव वोट है, पार्टी को दाबारा सत्ता में लाने के लिए. अनेक तरह के प्रचार, तरकीबों और शब्द-प्रयोगों के इस्तेमाल के बावजूद गुजरात की जनता ने नकारात्मकता को नकार दिया है."
ये चुनावी नतीजा नम्रता और विवेक का संदेश लेकर आता है. मैं साढ़े पाँच करोड़ गुजरातियों की सुख, शांति और विकास के लिए काम करुँगा

नरेंद्र मोदी
इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बार-बार 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए और कहा, "ये चुनावी नतीजा नम्रता और विवेक का संदेश लेकर आता है. मैं साढ़े पाँच करोड़ गुजरातियों की सुख, शांति और विकास के लिए काम करुँगा."
राज्य में 11 और 16 दिसंबर को ईवीएम के ज़रिए दो चरणों में मतदान पूरा हुआ था.
पहले चरण के मतदान में 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था वहीं दूसरे चरण में लगभग 63 फ़ीसदी मत डाले गए थे.