रविवार, 26 मार्च 2017

जिओ का प्राइम ऑफर ठंडा पडा

कुछ ही महीनों में 10 करोड़ कस्टमर जोड़ लेने वाले जिओ के 1 अप्रैल से आरम्भ हो रहे प्राइम ऑफर से जुड़ने वालों की संख्या काफी कम है, काफी प्रचार और विज्ञापन के बाद भी जिओ के प्राइम ऑफर को आशा के अनुरूप रिस्पांस नहीं मिल रहा है, कम्पनी को आशा थी कि कम से 2.5 करोड़ कस्टमर के प्राइम से जुड़ने की आशा थी. पिछले महीने ही जिओ अपने 10 करोड़ सब्सक्राइब पूरे कर चुका है. जिओ का फ्री डाटा और कालिंग ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है, लेकिन अभी तक करीब आशा से आधे कस्टमर ही प्राइम से जुड़ सके हैं. प्राइम ऑफर से जुड़ने के लिए आपको 99 रूपये का एक रिचार्ज करवाना होगा, इसके बाद कम से कम 303 रूपया प्रति माह के रिचार्ज पर प्रति माह 28 जीबी डाटा मिलेगा इसके अलावा 5 जीबी का अतिरिक्त डाटा भी हर महीने मिलेगा, ये उस स्थिति में प्रयोग लाया जा सकेगा जब आप प्रतिदिन 1 जीबी का डाटा प्रयोग कर चुके होंगें. इसके अलावा भी जिओ कई आकर्षक ऑफर दे रहा है. लेकिन इन ऑफर्स के बाद भी जिओ को मनमुताबिक रिस्पांस नहीं मिलना कम्पनी के लिए चिंता की बात हो सकती है, जबकि प्रतिद्वंदी कम्पनियां भी तमाम आकर्षक प्लान के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. ऐसे में मुकेश अम्बानी प्राइम ऑफर को 30 अप्रैल तक बढ़ा सकते हैं. वैसे बिना प्राइम ऑफर से जुड़े भी आप फ्री कालिंग  सुविधा पा सकते हैं. 

Jio Prime Plans

जिओ प्लान्स की अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें. 

कोई टिप्पणी नहीं: