शुक्रवार, 17 मार्च 2017

उत्तराखंड इन्तजार खत्म होने वाला है

11 मार्च को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 8 दिनों में भाजपा उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री की खोज नहीं कर पाई है, दरअसल कई दावेदारों के होते भाजपा के लिए मुख्यमंत्री को खोजने में पापड़ बेलने पड़ रहें हैं. अभी भी भाजपा में तीन नामों में घमासान जारी है. सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह पंवार और प्रकाश पन्त इन तीनों में से एक नाम के चयन में ही भाजपा हाईकमान की हवाइयां उड़ रहीं है. इसके अलावा राज्य भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट भी एक हड्डी के रूप में अटके पड़ें हैं. भारी बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए करीब 30 विधायक अड़े हैं, लेकिन भाजपा के लिए सबको संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है, कांग्रेस छोड़ कर गये विधायक बने कई नेता भी अपने लिए मंत्रालय की चाहत रखें हैं. इसके अलावा विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा हाई कमान किसी पुराने भरोसेमंद भाजपाई को ढूंढ रहा है.
आज कभी भी उत्तराखंड को अपने मुख्यमंत्री का नाम पता चल सकता है. ऐसे में जनता के बीच भी कई कयास लगाए जा रहें हैं, सोशल मिडिया में भी लोगों के बीच चर्चा गर्म है. 

धोनी बाल बाल बचे

नई दिल्ली एक होटल में लगी आग में महेंद्र सिंह धोनी बाल बाल बच गए है. अब आग पर काबू पा लिया गया है. ताजा समाचार मिलने तक आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल सका लेकिन इसे एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है. सुरक्षा चूक कहाँ हुयी ये जांच का विषय हो सकता है.
इस होटल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ झारखण्ड की राज्य क्रिकेट टीम ठहरी थी. टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों की किट जल गई. झारखंड टीम विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली आई हुई है. यह मुकाबला बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को पालम मैदान में खेला जाना था. आग लगने के कारण अब मुकाबला शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है. 

दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि उन्हें सुबह करीब 6:30 बजे वेलकम होटल में आग लगने की खबर चली. यह होटल द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में स्थित है. आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड के 30 कर्मचारी भेजे गए. सुबह करीब 7:50 पर आग पर काबू पा लिया गया.