बुधवार, 17 अगस्त 2011

करवा लो बिजली ठीक एमडी से

एक ओर देश में अन्ना के समर्थन में एक जोरदार आन्दोलन चल रहा है, वहीं भ्रष्टाचार और मनमानी में नौकरशाह अव्वल हैं. आज लोकपाल के लिए एक बड़ा आन्दोलन किया जा रहा है, देखने में अच्छा लग रहा है कि देश से भ्रष्टाचार मिट जाएगा. इससे पहले भी एक क़ानून आया था २००५ में सूचना का अधिकार अधिनियम, इससे के साथ भी यहीं जुमले जोड़े गए थे. कांग्रेसी नेताओं  ने इसे लागू करने के लिए अपनी पीठ भी ठोकी थी. लेकिन नौकरशाहों ने इस क़ानून की वो धज्जियां उड़ाईं की एक नए क़ानून की जरूरत आन पड़ी. इसी सूचना के अधिनियम के तहत ५ मई २०११ को हमने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन उपमहाप्रबंधक रुद्रपुर से कुछ सूचनाएं चाही थी लेकिन तीन महीनों बाद भी कोई सूचना नहीं दी गयी उल्टा जब मेरे दवारा मेरे घर पर लगे मीटर में सील लगाने को विभाग को तो लाइनमैन (श्री जोशी) और जेई (श्री कुलदीप) ने बिजली ही काट डाली. आज दिनांक १७ अगस्त को फिर जब हमने चार दिन से बिजली नहीं आने की शिकायत महाप्रबंधक श्री एके जैन से की तो लाइनमैन श्री जोशी ने शिकायत करने के लिए जबरदस्त लताड़ दे डाली और कहा करवा लो बिजली ठीक एमडी से, इस पर जब एमडी को कहा गया तो उनका जवाब था कि मुझे परेशान ना करें, कर्मचारी को मैं कुछ कह नहीं सकता हूँ. ऐसी क्या मजबूरी रही होगी एमडी की पता नहीं, वैसे इस वाकये की जानकारी उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों को मेल से दी जा चुकी है. देखना है की अब क्या होगा लेकिन यहाँ ये बता दें की रुद्रपुर में भारी मात्रा में बिजली की चोरी करवाई जा रही है, कई घरों में कई सालों के बाद भी मीटर नहीं लगें हैं. फैक्ट्रियां  भी अवैध कनेक्शनों से चल रहीं हैं, इस बारे में करीब एक माह पूर्व खुद एमडी ए के जैन चिंता जाहिर कर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. लेकिन इस बारे में कर्मचारियों और अधिकारियों का रवैया टालमटोल का ही है. इसी विषय पर माँगी सूचना भी तीन महीनों के बाद भी मुहैया नहीं करवाई गयी है.
(इनसाईट स्टोरी टीम )