शुक्रवार, 10 जून 2011

बाबा की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

काले धन के मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठे योग गुरु बाबा रामदेव को शुक्रवार को स्थिति बिगड़ने पर हरिद्वार से करीब 25 किलोमीटर दूर जालीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों की एक टीम ने उनके स्वास्थ्य की गहन जांच पड़ताल की। हिमालयन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाo दीपक गोयल ने बताया कि सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती रामदेव के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनकी कई प्रकार की जांच कराई गई है। हालांकि उनका स्वास्थ्य सामान्य है लेकिन ऐसे मामलों में जब तक पूरी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामदेव के शरीर में पानी की कमी देखते हुए उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया है। इसके पूर्व रामदेव के यहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। हिमालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एसएल जेठानी ने बताया कि रामदेव के अस्पताल पहुंचते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया। उन्होंने रामदेव की स्थिति के बारे में तुरंत कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया और कहा कि इलाज के बाद ही रामदेव के स्वास्थ्य के बारे में कोई टिप्पणी की जा सकती है।रामदेव को हरिद्वार योगपीठ में अनशन स्थल से कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया। हिमालयन अस्पताल की ओर से शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि रामदेव के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हो रहा है। वह पूरी तरह होश में हैं। उनके गुर्दे ठीक तरह से काम कर रहे हैं लेकिन यकृत में कुछ समस्याएं हैं।बुलेटिन में कहा गया कि रामदेव की विभिन्न तरह की स्वास्थ्य जांच की गई हैं। उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है, वहीं दुसरी और रामदेव के समर्थकों में सरकार को लेकर रोष बढ़ता ही जा रहा है.  
(इनसाईट  स्टोरी टीम देहरादून )