शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

भीम एप ने 2 करोड़ डाउनलोड का आकड़ा पार किया

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए भीम (BHIM) भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी एप 30 दिसम्बर 2016 को जारी किया था. अब तक इस एप को 2 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने ये जानकारी दी . भीम एप के द्वारा UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) के जरिये आप अपने सभी लेनदेन बिना बैंक अकाउंट की जानकारी दिए कर सकते हैं. इसके लिए आपका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल न. UPI एड्रेस की तरह काम कर सकता है, इसके अतिरिक्त आप अपना कोई विशेष UPI एड्रेस भी बना सकते हैं. किसी को पैसा भेजना हो या मंगाना हो दोनों काम इससे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं, स्मार्टफोन पर ऑनलाइन या फीचर फोन पर यूएसएसडी के जरिये भी आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन एक समय में इस एप के जरिये केवल एक बैंक अकाउंट को चला सकते हैं. इस एप के इस्तेमाल के लिए शर्त ये है कि इसका इस्तेमाल उस मोबाइल से ही कर सकते हैं जिसमें बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड सिम हो और सिम में पर्याप्त बैलेंस हो. स्मार्टफोन पर इसके इस्तेमाल के लिए एक UPI पिन बनाना होता है, इस पिन को जनरेट करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के डिटेल जैसे कार्ड संख्या और एक्सपायरी डेट की जानकारी देनी होती है. इस एप का प्रयोग एंड्राइड, आईओएस प्लेटफॉर्म के जरिये किया जा सकता है.

Tech Master 
Other Articles By Tech Master 
http://insightstory.blogspot.in/2017/03/blog-post_38.html