शुक्रवार, 20 मई 2011

नेत्र दान, महादान

नेत्र दान महादान, आपकी एक प्रतिज्ञा दो लोगों की जिन्दगी में रंग भर सकता है। आपकी नेत्रदान की इच्छा दुनिया को एक नई राह दिखायेगी। आइये मिलकर एक शपथ लें दो लोगों की जिन्दगी में रंग भरने की। इनसाईट स्टोरी नेत्रदान को एक अभियान के रूप में चलाना चाहता है। हमारी सारी टीम के सदस्य एक साथ नेत्रदान की घोषणा कर रहें हैं अन्धता-निवारण के लिए कार्य कर रहे कई संगठनों  और इनसाईट स्टोरी टीम की जागरूकता के साथ आप भी किन्ही दो लोगों को रोशनी प्रदान करने की शपथ लें। इस संदर्भ में आपकी सहायता के लिए इनसाईट स्टोरी टीम हर समय तैयार हैं। आप अधिक जानकारी के लिए इमेल के जरिये जानकारी ले सकतें हैं।
हमारा ईमेल पता: editor.insight@hotmail.com 
आप नेत्र दान का प्रतिज्ञा फार्म यहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं।

1 टिप्पणी:

S V AGASHE ने कहा…

glad 2 know that u r urging people for the noble cause of eye donation.I am trying 2 motivate people since 1981 and have delivered around 125 lectures at various places.In last week only I have created a blog - www.netradaan.blogspot.com,which is at very basic stage.Pl. let me know - how much responce u r getting? How many eye banks r there in uttarakhand,what r their Tel. Nos.?can u send me some posters,stickers etc. if u have any. With warm regards & best wishes,
S V AGASHE (life member-EBAI)
Address: C54,Rashmi complex,
Mental Hospital Road,
THANE (WEST),Maharashtra
PIN - 400604
Tel.022-25805800,022-25594049