ब्लाग, अपनी मर्जी से कुछ भी लिखने का एक मंच। यहाँ कोई अपनी भडास निकालता है तो कोई अपनी अभिव्यक्ति को आवाज देता है। कोई और मेरी सुने या ना सुने अब में कह सकता हूँ। भले ही में एक स्टार न बन सका फ़िर भी स्टार ब्लागर बनने का ख्वाब तो पूरा कर ही लूँ। खैर जाने भी दो यारों दो -चार गिले शिकवे तो कर लें। आजकल हमारे देश में दो मुद्दे बेहद गर्म हैं......... पहला तो जनता की कमर तोड़ रहा है दूसरा यू पी ए सरकार की चूलें हिला रहा है। महंगाई क्या कहने इसका विकास सबसे ज्यादा हुआ........ दूसरा भ्रष्टाचार........ इसका हल्ला सबसे ज्यादा हुआ...... दोनों में से कम क्या हुआ? तो एक ही जवाब है गरीब की रोटी, वैसे भी हमारी सरकार की अध्यक्ष महोदया तो पिज्जे वाली हैं....... और देश के प्रधानमंत्री महोदय को पेंशन मिलती ही होगी, इन के लिए तो रोटी कोई बात नहीं, हर कह रहा है में चोर नहीं, वो चोर है.......... जय-जय इन चोरों की. कुछ चोर खुश हैं की ओसामा मारा गया ......... कुछ पवन हंस से कमीशन खाने में. इनकी भी जय हो. कुछ काले धन पर नजर गड़ाएं हैं की कब आये और कब दान मांगे एसी काटेज बनाने है, बड़े योग करने वालों के लिए, जय हो बाबा रामदेव की उन्होंने हमारे भ्रष्ट नेताओं को योग सिखा दिया, अब नेता चंगे हैं और जोरों से लूट रहें है....... राजा हो या अपने कलमाडी जी, सब मस्त हैं, जानते हैं योग में काफी ताकत है...... ये योग ही तो था जिसके चलते इतना कमा लिया, ऐसे योग सब को नहीं मिलते क्योंकि कामनवैल्थ गेम रोज नहीं होते.......... और देखिये .......... योग संयोग ......... जनता को मिल गई फेशबुक वो उसमें खुश ......... बुद्धिजीवी वाल, पोस्ट, कमेन्ट के जंजाल में, जय जय जय हो भाग्य विधाता जनता की, अरे ये क्या कर दिया जनता के ऊपर टिप्पणी, इस देश की जनता पर टिपण्णी ना बाबा ना! ........... ? अब सोच लो ...... ये लोक तंत्र है केवल जनता सरकार को भ्रष्ट कहेगी, जनता को कोई कुछ मत कहना ......... ये है जनता योग!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें