रविवार, 3 जून 2012

कुत्ते की 1800 किमी की यात्रा


कभी जानवर भी मनुष्य से बड़े कारनामे कर इंसान के लिए प्रेरणा बन जाता है. चीन में एक आवारा कुत्ते ने तिब्बत की यात्रा पर निकले साइकिल सवारों के एक समूह का पीछा किया और उनके साथ-साथ 20 दिन में 1,800 किमी से अधिक दूरी तय कर ली. शियाओसा नामक इस कुत्ते ने हर दिन 50 से 60 किमी की दूरी तय की और पूरी यात्रा के दौरान कभी पीछे नहीं गया. सूत्रों के अनुसार, यह कुत्ता 4,000 मीटर ऊंचे 12 से अधिक पहाड़ों पर चढ़ा और उसे खराब मौसम का भी सामना करना पड़ा. एक साइकिल सवार शियाओ योंग ने कहा कि पूरे रास्ते यह कुत्ता उन्हें प्रोत्साहित करता रहा. अब योंग इस कुत्ते को सेंट्रल हुबेई प्रांत स्थित अपने गृह नगर ले जाकर अपने साथ रखना चाह रही है. 

कोई टिप्पणी नहीं: