राजनीति कोई भी करे उसमें स्वार्थ ना हो ऐसा हो सकता है? यही हाल हो रहा है नई बन रही केजरीवाल सरकार का. 6 मंत्रियों के नाम का खुलासा क्या हुआ, लक्ष्मी नगर से पार्टी के विधायक विनोद बिन्नी ने मंत्री पद ना मिलने के कारण बगावत कर बुधवार को कोई बड़ा खुलासा करने की बात कह दी. ऐसा ही गुस्सा तीन और विधायकों में भी है और हो सकता है आप की ये हंडिया चूल्हे पर चढ़ने से पहले ही टूट जाय. खैर 26 को दिल्ली के मुख्य सेवक शपथ लेंगें देखना है तब तक क्या होता है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें