मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

वाड्रा के मोदी गान के बाद मोदी ने उन्हें देश का दामाद कहा

अब राबर्ट वाड्रा ने नरेंद्र मोदी का गुणगान किया है कल रात एक बिजनेस सेमीनार में उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ही भारतीय व्यापार को ऊँचाइयों पर पहुचा सकते हैं, उन्होंने गुजरात माडल की तारीफ़ करते हुए कहा की जिस तरह गुजरात का विकास हुआ है उसी तर्ज पर पूरे देश को विकास के रास्ते पर अग्रसर करने की आवश्यकता है. इसके तुरंत बाद मोदी ने भी कहा "राबर्ट इस देश के दामाद हैं" हम उनकी सोच की तारीफ़ करते हैं. दिल्ली में हुए इस सेमीनार के बाद आयोजकों और मीडिया को इस बारे में तूल ना देने का आग्रह किया है. दस जनपथ या कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता ने इस पर किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया है, लेकिन भाजपा आज इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेस करने का मूड बना रही है.

(महामूर्ख मीडिया प्रतिनिधि)
की प्रस्तुति

1 टिप्पणी:

vandana gupta ने कहा…

एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं दोनो पार्टियाँ ………अब भी नही जागे तो भुगतना ही पडेगा फिर किस बात की हाय हाय मचाती है जनता ? अगर तीसरे विकल्प पर अब गौर नही करेगी जनता तो कभी उसका कायापलट नही हो सकता और फिर जरूरत नही ऐसी जनता को शोर मचाने की कि हाय सरकार कुछ नही करती ………अरे यदि आज तुम्हारे हाथ मे चाबी दी है तो उसे घुमाते क्यों नहीं , बेशक एक दिन पर जनता का अधिकार है तो उस अधिकार का जायज इस्तेमाल यदि जनता नही करती तो उसे शोर मचाने का भी अधिकार नही ………जब साफ़ दिख रहा है दोनो पार्टियाँ एक ही नाव मे सवार हैं , दोनो ही दागियों , दोषियों , अपराधियों और बागियों को जगह देने मे तुली हुयी हैं तो कैसे कह सकते हैं कि ये अच्छी है या वो बुरी ……दोनो ही नाकारा हैं , दोनो ही सिर्फ़ कुर्सी की लालची हैं , दोनो ही सिर्फ़ वक्ती शोर मचा खुद को पाक साफ़ दिखाने की कोशिश कर रही हैं मगर वास्तव मे अन्दर से दोनो एक ही हैं …… "अब नही जागे तो कभी नही जागे "…………सोच ले जनता और तब अपने मताधिकार का इस बार उपयोग करे तभी अपनी और देश की किस्मत बदल सकती है क्योंकि यहाँ जो व्यवस्था सुधारने की कोशिश करने आता है तो उसे समर्थन का लालच दे काम नही करने दिया जाता और फिर यदि वो सत्ता छोड पूर्ण अधिकार के साथ आना चाहता है तो उसे भी बदनाम करना ही इन जैसी पार्टियों का काम है ………क्या जनता को नही दिखता सही क्या है और गलत क्या ? जागो जनता जागो !!!