शनिवार, 11 जून 2011

सोनिया राहुल की वेब साईट हैक


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र की वेबसाइट्स को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है. रायबरेली व बरेली की वेबसाइट्स से कई दस्तावेज चुराए जाने की आशंका है. अभी तक किसी प्रकार के दस्तावेज चोरी होने या अन्य किसी प्रकार की कोई खबर नहीं आयी है. अभी इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जुट गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी और सोनिया गांधी रायबरेली के लोगों से सीधे संपर्क बनाए रखने के लिए इन वेबसाइट्स का उपयोग करते थे. इसमें क्षेत्र के लिए योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में पूरी जानकारियां थीं. पुलिस ने मामले को गंभीर और गोपनीय मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अदालत में एफ आई आर एक बंद लिफाफे में पेश की गई. फिलहाल पुलिस सूत्रों के अनुसार इतना ही खुलासा हो पाया है कि से वेबसाइट्स डोमेन से हैक की गई हैं. 
(इनसाईट स्टोरी टीम नई दिल्ली)   

कोई टिप्पणी नहीं: