शनिवार, 19 जनवरी 2008

वश में हो, तो तलाक ले लेंगी ज्यादातर महिलाएं

लंदन : ज्यादातर शादीशुदा ब्रिटिश महिलाओं का वश चले तो वे अपने पति से तलाक लेना पसंद करेंगी। एक सर्वें में यह बात सामने आई है। शादीशुदा पुरुषों और महिलाओं पर सर्वे में 59 फीसदी महिलाओं ने कहा कि अगर भविष्य में आर्थिक सुरक्षा तय हो, तो तुरंत तलाक ले लेंगी। महिलाओं और पुरुषों दोनों में 10 में से एक का कहना था कि काश मैंने किसी और से शादी की होती। सर्वे के मुताबिक, आधे से ज्यादा पति अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्यार का अभाव मानते हैं। इस सर्वे में 2000 वयस्क ब्रिटिश शामिल किए गए। इनमें करीब 30 फीसदी ने अपनी शादी को नाकाम माना और कहा कि अचानक जिंदगी में उथल-पुथल से बचने के लिए शादी के बंधन को निभा रहे हैं। महिलाओं और पुरुषों में करीब आधे ने कहा कि परिवार को बिखरने से बचाने के लिए हम साथ रह रहे हैं। 30 फीसदी पुरुषों का कहना था कि हम अपने बच्चों की खातिर साथ रह रहे हैं। 56 फीसदी लोगों ने माना कि अपने वैवाहिक रिश्तों से पूरी तरह खुश नहीं हैं। आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि हमने तलाक लेने पर विचार किया था। इस सर्वे का आयोजन सॉलिसिटर सेडंस ने कराया। नए साल के पहले हफ्ते में ब्रिटेन में तलाक की अर्जियों का तांता लग गया। इसके बाद यह सर्वे कराया गया। डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट में रिलेशन एक्सपर्ट्स ने लोगों को तलाक से पैदा होने वाली समस्याओं से आगाह किया है।

आशुतोष पाण्डेय

कोई टिप्पणी नहीं: